खेल महाकुंभ: महिला फुटबॉल, तैराकी, वॉटर पोलो और ताइक्वांडो के रोमांचक मुकाबले आज

हल्द्वानी। खेलों के महासंग्राम में आज सातवें दिन महिला फुटबॉल, तैराकी, वॉटर पोलो और ताइक्वांडो के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। खेल प्रेमियों के लिए यह दिन बेहद खास रहने वाला है।
महिला फुटबॉल सेमीफाइनल मुकाबले महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैचों में पहला मुकाबला सुबह 9 बजे ओडिशा और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल पश्चिम बंगाल और हरियाणा के बीच दोपहर 2 बजे होगा। दोनों मुकाबले स्पोर्ट्स (मिनी) स्टेडियम, हल्द्वानी में खेले जाएंगे।
तैराकी में जोरदार प्रतिस्पर्धातैराकी प्रतियोगिता में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के बीच 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक और 100 मीटर फ्रीस्टाइल की प्रतिस्पर्धा होगी। इसके अलावा 4×100 मीटर मेडले रिले (मिक्स्ड) भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। हीट्स सुबह 8:30 बजे से और फाइनल मुकाबले शाम 4:30 बजे से मानसखंड तरणताल, IGISCS गौला पार में आयोजित किए जाएंगे।
वॉटर पोलो के फाइनल मुकाबलेवॉटर पोलो में आज महिला और पुरुष वर्ग के कांस्य और स्वर्ण पदक मुकाबले खेले जाएंगे। महिला वर्ग में कांस्य पदक के लिए पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की टीमें सुबह 11 बजे आमने-सामने होंगी, जबकि फाइनल मुकाबले में केरल और महाराष्ट्र दोपहर 1 बजे भिड़ेंगे। पुरुष वर्ग में कांस्य पदक के लिए पश्चिम बंगाल और केरल की टीमें दोपहर 12 बजे टकराएंगी, जबकि स्वर्ण पदक के लिए महाराष्ट्र और एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) के बीच दोपहर 2 बजे महामुकाबला होगा। सभी मुकाबले मानसखंड तरणताल, IGISCS गौला पार में खेले जाएंगे।
ताइक्वांडो खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग आजताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी, टीम अधिकारी और तकनीकी अधिकारी आज सुबह 10 बजे से मिलम हॉल, IGISCS गौला पार में रिपोर्ट करेंगे।
खेल प्रेमी इन रोमांचक मुकाबलों का आनंद लेने के लिए स्टेडियम पहुंचे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें