‘मुझे भाजपा के कुछ लोग निपटाना चाहते हैं’, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा अरविंद पांडेय का वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे का एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी ही पार्टी के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में भाजपा विधायक कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘संगठन के ही कुछ लोग उन्हें निपटाना चाहते हैं’.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा अरविंद पांडेय का वीडियो
सूबे में कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद पांडेय का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी ही पार्टी के लोगों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक अरविंद पांडे बीजेपी संगठन पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि संगठन के कुछ लोग मुझे निपटाना चाहते हैं.
पार्टी के लोगों पर साजिश करने के लगाए आरोप
अरविंद पांडेय ने आरोप लगाया कि मुझे मंत्री पद से तो हटा ही दिया. लेकिन बीजेपी संगठन के कुछ लोग साजिश के तहत निपटाने की कोशिश कर रहे हैं. पांडेय ने पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी पर बेबाकी से बोलते हुए कहा कि गुटबाजी के चलते ही पार्टी के कुछ लोग उनके साथ साजिश कर रहे हैं. उन लोगों का का पार्टी को खड़ा करने में कोई योगदान नहीं रहा.
विधानसभा में हो रही गुटबाजी कराने की कोशिश : MLA
अरविंद पांडेय ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में गुटबाजी कराने की कोशिश की जा रही है. लकिन मेरी असली ताकत क्षेत्र की जनता है. वीडियो में अरविंद पांडेय नशे के सौदागरों को लेकर भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. पांडेय ने कहा वर्तमान सत्ता में धंधेबाजी का ग्रुप चल रहा है. कुछ लोग धंधेबाजी की बदौलत भाजपा पर कब्जा कर चुके हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें