जल्द ही दुल्हनिया बनेंगी स्मृति मंधाना, मुन्नाभाई स्टाइल’ में अनाउंस की सगाई, इन दिन है शादी- Smriti Mandhana Wedding

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Smriti Mandhana engagement Smriti Mandhana Wedding date

Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना जल्द ही दुल्हनिया बनने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने बड़े ही खास अंदाज में अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने बॉलीवुड के फेमस मशहूर कंपोजर पलाश मुच्छल(palash muchhal) से सगाई कर ली है।

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना ने ‘मुन्नाभाई स्टाइल’ में अनाउंस की सगाई

जल्द ही स्मृति मंधाना पलाश मुच्छल के साथ अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही है। गुरुवार को जेमिमा रोड्रिग्स ने एक फनी रील सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें स्मृति मंधाना मुन्नाभाई स्टाइल में अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करती नजर आ रही है। जिससे सगाई की खबरों पर मुहर लग जाती है।

स्मृति मंधाना ने दिखाई सगाई की रिंग (Smriti Mandhana Wedding Ring)

इस वीडियो में स्मृति के साथ बाकी टीम के खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। रील के आखिर में वो अपनी सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। उनकी इस रील पर हर कोई उन्हें बधाई देता नजर आ रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Jemimah Jessica Rodrigues (@jemimahrodrigues)

कब होगी स्मृति मंधाना की शादी? (Smriti Mandhana Wedding Date)

बताते चलें कि स्मृति मंधाना इसी महीने पलाश मुच्छल के साथ शादी करने वाली है। 23 नवंबर को वो महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। शादी के बाद यहीं एक पार्टी भी रखी जाएगी। जिसके क्रिकेट जगत के दिग्गज शामिल होंगे