दुःखद -कलाकारों की आवाज निकालकर सबको हँसाने वाला पत्रकार दीपू का निधन#nanitalkadeepu

Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल एसकेटी डॉट कॉम

विभिन्न कलाकारों की आवाज निकाल कर जाने वाला नैनीताल की दीपू के नाम से जाने जाने वाला दीपक बिष्ट अचानक सबको रुला कर चला गया. आज गणतंत्र दिवस की परेड की नैनीताल फ्लैट में कवरेज के बाद जब भी तू अपने घर स्टोनले कंपाउंड के लिए जा रहा था तो अचानक ह्रदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई .

अचानक हुई ही इस घटनाक्रम से सभी स्तब्ध हैं जब हेड से अपने घर को जा रहे थे तो अचानक चक्कर आ कर नीचे गिर पड़े जब उन्हें नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दीपू आज ताल चैनल और अपने यूट्यूब चैनल के लिए गणतंत्र दिवस की कवरेज कर रहे थे सब के साथ मिलने के बाद लोगों को उनके निधन की खबर मिली तो वह आश्चर्य में पड़ गए. दीपू सभी लोगों के लिए जाना पहचाना नाम था. वह पहले ताल चैनल के लिए काम करता था इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों के सामने नैनीताल की भावनाओं की जानकारी हासिल कर जन्मदिन भी मनाता था अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने नैनीताल का जन्म एक खास अंदाज में मनाया था.