उत्तराखंड में छठे राज्य वित्त आयोग का गठन, इन्हे बनाया गया अध्यक्ष

उत्तराखंड सरकार ने छठें राज्य वित्त आयोग का गठन कर दिया है। इस आयोग का अध्यक्ष राज्य के पूर्व मुख्य सचिव रहे एन रविशंकर को बनाया गया है। आयोग अगले पांच सालों के लिए अपनी सिफारिशें देगा।
एन रविशंक को बनाया अध्यक्ष
उत्तराखंड सरकार ने छठे वित्त आयोग का गठन किया है। पूर्व मुख्य सचिव एन रविशंकर को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्य के पूर्व आईएएस पीएस जंगपांगी और डॉ. एमसी जोशी इस आयोग के सदस्य होंगे। अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल आयोग का सचिव बनाया गया है। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
एक साल का होगा कार्यकाल
उत्तराखंड के छठे राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल एक साल का होगा। ये आयोग 2026 से शुरू होने वाले पांच साल की अवधि के लिए अपनी सिफारिशें देगा। इस दौरान राज्य की पंचायतों, पंचायत राज संस्थाओं और शहरी निकायों की वित्तीय स्थिति का आकलन करेगा और अपनी सिफारिशें तैयार करके राज्यपाल को सौंपेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें