सिंधी समाज ने हिन्दू नव संवत्सर वर्ष पर ईष्ट देव भगवान झूलेलाल वरुण जल देव को किया नमन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

हल्द्वानी में सिंधी समाज द्वारा हिंदू नव संवत्सर वर्ष के अवसर पर भगवान झूलेलाल वरुण जलदेव को नमन करते हुए नए वर्ष को धूमधाम से बनाया इस मौके पर समाज के अध्यक्ष देवानंद सिंधी समेत सभी पदाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी

सुबह 11बजे ज्योति प्रज्वलित समाज के सभी पदाधिकारी गण एवम महिलाओ द्वारा डांडिया नृत्य एवम भजन-कीर्तन करके शुभारंभ किया गया

तत्पश्चात एक बजे से दो बजे तक सिंधी समाज के नन्हे मुन्ने बच्चो के द्रारा भजन-कीर्तन और संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

दो बजे दोपहर सहभोज किया गया 2बजे दोपहर से [कोटा राजस्थान ]से आये लखमीचनद्र एन्ड पार्टी ने भगवान राम जी भगवान शंकर जी भगवान हनुमान जी झूलेलाल जी की भव्य झाँकी प्रस्तुत की और भजन-कीर्तन किया

शाम पांच बजे से महाआरती पूजा की गयी देश के कल्याण की एकता अखण्डता का संकल्प लिया। शाम 6बजे बैन्ड बाजो के साथ झूलेलाल महाराज के मन्दिर स्थान से छट पुजा स्थल रामपुर रोड हल्दवनी पर ज्योति विसर्जन मन्त्र के साथ समाज के सभी महिलाओ पुरुष बच्चो ने किया

तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया और सम्पति की गयी प्रोग्राम मे निवर्तमान सांसद अजय भट्ट लालकुआ विधान सभा विधायक माननीय मोहन सिंह बिष्ट पूर्व पालिकाध्यक्षा श्रीमति रेनु आधिकरी, हरिमोहन अरोडा जी ने झूलेलाल जी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

सिन्धी समाज के अध्यश देवानंद सिन्धी एवम महामंत्री तरूण तेजवानी ने सभी मेहमानो का पटका पहना कर स्वागत-सत्कार किया अनिल आसवानी शंकर सिन्धी कैन्हया लाल मुलानी शैलेश तलेरेजा अशोक सिनधी नरेश सजवानी मनीष केशवानी गोतम तेजवानी केतन तेजवानी आदि लोगो ने पुरे कार्यक्रम को दिव्य भव्य रूप में आयोजन मे अपना पुरा योगदान प्रदान किया