भू-कानून के मसले पर श्वेता माहरा का नया बयान, जानें क्या कहा

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड की मशहूर लोक कलाकार श्वेता माहरा का एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। जिसमें भू-कानून के बारे में कहती हुई नजर आ रही हैं कि भू-कानून का क्या करोगे। जिसके बाद से लोगों में उनके खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई लोग तो उन्हें बॉयकॉट करने की बात तक कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने सोशल मीडियो पर पोस्ट कर सफाई दी है।

Ad
Ad


वीडियो के वायरल होने के बाद श्वेता माहरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करके कहा है कि उनके वीडियो को कट और एडिट करके बनाया गया है। उनकी बात को गलत तरीके से और तोड़-मरोड़ के उत्तराखंड की जनता के सामने पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि काफ़ी लोगों की शिकायत है शायद बुरा भी लगा हो कुछ को जिनको पूरा मुद्दा नहीं पता है। लेकिन कुछ तो हुआ होगा जिससे मैं इतना गुस्सा थी ??

उत्तराखंड की जनता को किया जा रहा है गुमराह
श्वेता माहरा का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रही है उसे कट और एडिट करके उत्तराखंड की मासूम जनता को गुमराह किया जा रहा है। लेकिन मेरी जनता मुझे भी सुनना चाहती है आखिर क्यों ऐसा बोला। उन्होंने कहा है कि एक कलाकार प्यार का भूखा होता है। लेकिन उन्होंने पूछा है कि कोई आपको मां बहन की गाली दे तो आप क्या करोगे ?

श्वेता महरा भू-कानून के खिलाफ ना ही थी और ना ही है
श्वेता माहरा ने कहा है कि भू-कानून की आड़ में कलाकारों को जो धमकी दी जा रही है उन्हें टारगेट किया जा रहा है वो उनके खिलाफ है। वो ना तो कभी भू-कानून के खिलाफ थी और ना ही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही सबूतों के साथ सबके सामने आएंगी