सीएम धामी पहुंचे केदारनाथ धाम,बंद कमरे में तीर्थ पुरोहितों और अधिकारियों से बात
उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 5 नवंबर को एक बार फिर आ रहे हैं और इस बार वह उत्तराखंड में केदारनाथ का दौरा कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी के आने से पहले सीएम धामी केदारनाथ धाम पहुंचे। सीएम धामी धाम में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों के विरोध को देखते हुए सीएम धामी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। खबर मिली है कि सीएम धामी मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों और अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बातचीत कर रहे हैं।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर बातचीत चल रही है। वहीं केदारनाथ दौरे पर सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी हैं। हरक सिंह रावत को सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को शांत कराने की जिम्मेदारी भी दी है। उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हरक सिंह रावत का उस क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है। यही कारण है कि हरक को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।माना यह भी जा रहा है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। जानकारों की मानें तो सरकार चुनावी साल में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। ऐसे में बोर्ड को समाप्त भी किया जा सकता है। तीर्थ पुरोहित भी लगातार यही मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पहले सरकार बोर्ड को भंग करे और फिर एक्ट को भी वापस ले ले।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें