कंपा देने वाला वाकया!, चलती एंबुलेंस में लगी भीषण आग, नवजात समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत,video

गुजरात के अरवल्ली जिले के मोडासा शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पर मंगलवार तड़के एक एम्बुलेंस में आग लग गई। एम्बुलेंस में सवार एक डॉक्टर और दो अन्य लोगों के साथ एक नवजात शिशु भी था। सभी कि जलकर मौत हो गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है।
गुजरात में चलती एंबुलेंस में लगी भीषण आग
खबरों की माने तो रात के करीब एक बजे मोडासा-धनसुरा रोड पर एम्बुलेंस में आग लगी। दरअसल एक दिन के बीमार बच्चे को इलाज के लिए मोडासा स्थित एक अस्पताल से अहमदाबाद के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था।
video-https://youtube.com/shorts/S79Gh-xSGJc?si=bC3DkwZiLu0SYabD
नवजात समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत
एम्बुलेंस में बच्चा, उसके पिता जिग्नेश मोची, अहमदाबाद का डॉक्टर शांतिलाल रेंतिया और असवल्ली की नर्स भूरीबेन मनात सवार थे। इन सभी की जलकर मौत हो गई। इनके साथ मोची के दो रिश्तेदार, एम्बुलेंस चालक और तीन अन्य लोग झुलस गए है। जिन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बच्चे का इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रही थी एम्बुलेंस
एसपी डीबी वाला ने बताया, “जिग्नेश मोची पड़ोसी महिसागर जिले के निवासी थे और उनके नवजात बच्चे का जन्म के बाद मोडासा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जब उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में किसी अज्ञात कारण से एम्बुलेंस में आग लग गई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

