वाल्मीकि जयंती पर हल्द्वानी में निकलेगी शोभा यात्रा, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



वाल्मीकि जयंती पर आज हल्द्वानी शहर में शोभा यात्रा निकाली जानी है. जिसे लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों को डायवर्ट किया है. ये डायवर्जन प्लान आज शोभा यात्रा शुरू होने से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा.


रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज, सिटी और सिडकुल की बसें जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से रोडवेज तिराहा के बीच रहेगी तब टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी.
बरेली रोड से आने वाली बसें जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से रोडवेज तिराहा के बीच रहेगी तब तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी.
कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली बसें जब शोभा यात्रा कालाढूंगी तिराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच रहेगी तब लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी.
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गंतव्य को जायेंगी.
रोडवेज स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगी.
जब शोभा यात्रा एसडीएम कोर्ट तिराहा से प्रेम टाकीज तिराहा के मध्य रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से नैनीताल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगी.
छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान
बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. शेष छोटे वाहन जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से एसडीएम कोर्ट तिराहा व डिग्री कॉलेज से वाल्मीकि पार्क के बीच रहेगी तब गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे.
रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहन जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा व डिग्री कॉलेज से वाल्मीकि पार्क के बीच रहेगी तब आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा होते हुए होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन ऊँचापुल तिराहा, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगें. शेष छोटे वाहन जब शोभा यात्रा कालाढुंगी तिराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा व डिग्री कॉलेज से वाल्मीकि पार्क के बीच रहेगी तब मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले और बरेली रोड, रामपुर रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गोला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर जायेंगे. कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से चौफला चौराहा होते हुए ऊँचापुल चौराहा से कालाढूंगी रोड की ओर जायेंगे.
नैनीताल रोड काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच रहेगी तब सभी छोटे वाहन कॉलटैक्स, हाईडिल, महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
शोभायात्रा एसडीएम कट से प्रेम टॉकीज को जाएगी तब मुख्य मार्ग पूरा सामान्य किया जाएगा
जब शोभा यात्रा रेलवे क्रासिंग गोल्चा कम्पाउण्ड से राजपुरा होते हुए तिकोनिया के बीच रहेगी तब रेलवे क्रासिंग गोल्चा कम्पाउण्ड से राजपुरा की ओर व तिकोनिया चौराहा से राजपुरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
जब शोभा यात्रा तिकोनिया से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा के मध्य रहेगी तब तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा व कल्यालपुरा चौराहा से तिकोनिया चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
जब शोभा यात्रा डिग्री कॉलेज तिराहा होते हुए मुख्य मार्ग में प्रवेश कर भगवान वाल्मीकि पार्क के मध्य रहेगी तब तिकोनिया से डिग्री कॉलेज की ओर आने वाले वाहन तिकोनिया से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
जब शोभा यात्रा मुख्य मार्ग को क्रॉस कर रही होगी तब मुख्य मार्ग में यातायात दोनों तरफ रोका जाएगा