सरस खानपान -11 की अच्छी व्यवस्था एसएचजी ग्रुप्स ने जताई खुशी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

Ad

किसी भी टीम एकजुट प्रयास से हमेशा जीत मिलती है ऐसा ही सरस मेले में भी हो रहा है जहां पर स्वयं सहायता समूह के सैकड़ो ग्रुप सरस मेले में अपने उत्पाद बेच रहे हैं ।पूरे दिन भर ग्राहकों के साथ माथापच्ची के बाद जब इन्हें थकान और भूख लगती है तो यह खानपान व्यवस्था की ओर देखते हैं ।

खान-पान व्यवस्था की ओर से इन्हें स्वादिष्ट ,शुद्ध एवम ताजा भोजन उपलब्ध होने से इन्होंने खुशी जताई है उन्होंने कहा कि भूख लगने पर उन्हें खाद्य विभाग की ओर से उपलब्ध कूपन के माध्यम से भोजन मिल रहा है जो की गुणवत्ता पूर्वक है इस पूरी व्यवस्था के लिए उन्होंने खाद्य विभाग और खानपान व्यवस्था देख रही 11 सदस्य टीम को बधाई दी है कि उनकी बढ़िया व्यवस्था से उन्हें खाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है।

खानपान व्यवस्था की टीम सुबह 11:00 बजे से कूपन बांटना शुरू करती है तो रात की 11:00 बजे तक भी वह काम करती हुई दिखाई देती है अगले दिन के लिए तैयारी उसके लिए प्रमुख मुद्दा रहती है ताकि मेले में आए स्वयं सहायता समूह की लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो

खानपान की व्यवस्था की जिम्मेदारी विभिन्न विकास खंडों के पंचायत, ग्राम विकास विभाग और खाद्य विभाग की के अधिकारी- कर्मचारी टीम भावना से एकजुट होकर काम कर रही है ।

खान पान की व्यवस्था में जिन 11 अधिकारी कर्मचारी लगे हुए उनमें मुख्य रूप से जगदीश चंद्र पंत खंड विकास अधिकारी कोटाबाग, हेमचंद्र सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड रामनगर, विनोद कुमार भट्ट सहायक विकास अधिकारी पंचायत कोटाबाग, गोपाल दत्त जोशी ग्राम विकास अधिकारी विकासखंड रामनगर, प्रकाश चंद्र लोहनी डीपीएम, राहुल डांगी पूर्ति निरीक्षक खाद्य विभाग ,ललित मेर पूर्ति निरीक्षक खाद्य विभाग,सुबोध तिवारी पूर्ति निरीक्षक खाद्य विभाग ,सरस्वती जोशी ब्लॉक मिशन मैनेजर रामनगर, बिशन सिंह मेहरा एरिया कोऑर्डिनेटर कोटा बाग शामिल हैं