Dua Lipa के कॉन्सर्ट में शाहरुख खान का बजा गाना, फैन्स हुए खुश, सोशल मीडिया मैशअप वायरल, dekhe video
ग्लोबल स्टार सिंगर दुआ लीपा (Dua Lipa) को आखिर कौन नहीं जानता। हाल ही में अपनी कॉन्सर्ट के लिए सिंगर मुंबई आईं। बीते दिन दुआ ने मुंबई में परफॉर्म किया। सिंगर के इस कॉन्सर्ट में कई फेमस सेलेब्स शामिल हुए थे। बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों ने भी सिंगर के कॉन्सर्ट को एन्जॉय किया। बता दें कि ये दूसरी बार है जब सिंगर भारत आईं है। इससे पहले वो भारत घूमने आईं थीं। दुआ के कॉन्सर्ट की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है। उन्होंने शाहरुख खान के फैंस के लिए कुछ ऐसा किया जिससे दर्शक काफी खुश हो गए।
दुआ के कॉन्सर्ट में शाहरुख खान का गाना (Dua Lipa Concert)
बीते दिन यानी 30 नवंबर को मुंबई में Dua Lipa ने लाइव परफॉर्म किया। कॉन्सर्ट के दौरान दुआ ने अपने फेमस गाने लेविटेटिंग के साथ शाहरुख खान का गाना जोड़ा। इस मैशअप को सुनकर दर्शक खुशी से झूम उठे। दुआ के इस जैश्चर ने लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने गाने के साथ शाहरूख का “वो लड़की जो” गाने को जोड़ा। बता दें कि इस मैशअप को सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में दुआ ने कॉन्सर्ट में ये मैशअप चलाकार दर्शकों को काफी खुश कर दिया।
दुआ के फेवरेट एक्टर है शाहरुख खान
सोशल मीडिया पर दुआ के कॉन्सर्ट से ये मैशअप काफी वायरल हो रहा है। इस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इस कॉन्सर्ट में मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल, एक्ट्रेस नेहा शर्मा आदि लोग शामिल हुए थे। बता दें कि दुआ शाहरुख खान की फैन है। इस बात का जिक्र वो पहले भी कर चुकी है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सिंगर ने फेवरेट एक्टर में शाहरुख खान का नाम लिया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें