प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दो दिनों के लिए प्रदेश के 11 जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीत सीएम धामी ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
सीएम धामी ने आईएसबीटी देहरादून और आसपास की मलिन बस्तियों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। इसके साथ ही सीएम ने ट्रांसपोर्ट नगर और आईएसबीटी स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
सीएम धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों और शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें