यूपी में कई मंदिर-मस्जिद से हटाए लाउडस्पीकर, AIMPLB के प्रवक्ता ने कहा कांवड़ यात्रा के शोर पर भी लगाओ बैन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

यपी के कौशांबी में योगी सरकार के आदेश पर पुलिस ने मस्जिदों व अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है। नियम विरूद्ध लाउडस्पीकर बजाने पर ये कार्रवाई की है। जिले भर में 503 धार्मिक स्थानों पर पुलिस ने अभियान चलाकर चेकिंग की थी।


इस दौरान 203 धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा था, जिसमें 56 स्थानों पर मानक के विपरीत पाए जाने पर लाउडस्पीकर उतरवा कर जब्त कर लिया गया। वहीं अन्य लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि क कम कराया गया।

तेज लाउडस्पीकर से हो रहा था ध्वनि प्रदूषण
पुलिस द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि मस्जिद और मंदिर समेत कई सार्वजनिक स्थल पर पुलिस प्रशासन के निर्देशों के बावजूद तेज लाउडस्पीकर के जरिए प्रदूषण किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर को उतरवा कर उन्हें जब्त कर लिया।

लाउडस्पीकर मामले पर कासिम रसूल इलियास का बयान

वहीं यूपी में लाउडस्पीकर मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव मेंबर और प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास ने कहा कि लाउडस्पीकर ही नहीं बैन होने चाहिए बल्कि उन यात्राओं के शोर पर भी बैन लगाना चाहिए जिससे हंगामा किया जाता है। कांवड़ यात्रा में डीजे बजाए जाते हैं। दूसरी अन्य यात्राओं में भी हंगामा होता है, लेकिन वहां पाबंदी नहीं लगाई जाती।