एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत कई प्रदर्शनकारियों ने दिखाए काले झंडे, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।यहां पर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध करने वाले गौला संघर्ष समिति और यूथ कांग्रेस के कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Ad
Ad

आंवला गेट के पास सीवरेज ट्रीटमेंट/लीगेसी वेस्ट प्लांट का उद्घाटन सीएम को करना था। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता हेमन्त साहू को काले झंडे दिखाकर विरोध करने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रदर्शनकारी अंकिता हत्याकांड और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकरियों की पुलिस से झड़प भी हो गई।

गौला संघर्ष समिति के 50-60 कारोबारी गिरफ्तारी
सीएम के हल्द्वानी पहुंचने पर गौला संघर्ष समिति के नेताओं ने भी काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। समिति नेता पम्मी सैफी समेत 50-60 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि गोला खनन संघर्ष समिति 108 क्विंटल से अधिक वाहन की निकासी पर प्रतिबंध की व्यवस्था खत्म किए जाने का विरोध कर रही है। पहले गोला नदी में 108 क्विंटल खनिज से अधिक निकाले जाने पर संबंधित डंपर को एक दिन के लिए खनन से रोक दिया जाता था। बीते दिनों शासन ने यह व्यवस्था खत्म कर दी है।

हल्द्वानी आने पर यूथ कांग्रेस ने सीएम का विरोध

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हल्द्वानी दौरे का यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्या कांड पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जाँच करवाने व बदहाल स्वस्थ सेवाओं को ठीक करने राजपुरा में सीवर लाइन के निर्माण शहरी विकास प्रधिकरण की तानाशाही आदि के विरोध में युवा काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध करते हुये काले गुब्बारे हवा में उड़ा दिये।

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे बाजार से जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ बनभूलपुरा थाने की और भगाने लगे इस दौरान पुलिस को कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिये लंबी दौड़ लगानी पड़ी कार्यकर्ताओं व पुलिस बीच इस दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई।

यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहाँ राज्य के मुखिया हवाई दौरे कर जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है सरकार अंकिता हत्या कांड पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जाँच से केवो डर रही है। साहू ने कहा राजपुरा में सीवर लाइन के निर्माण के लिये पिछले कई वर्षों से संघर्ष कर रहे लेकिन अभी तक सीवरलाइन का निर्माण न होने से जनता को परेशान उठानी पड़ रही है।

युवा नेता नाजिम आँसारी व सचिन राठौर व निखिल कुमार ने कहाँ शहरी विकास प्रधिकरण लगातार अवैध वसूली कर रहा सरकार को शहरी विकास विकास प्रधिकरण के खिलाफ सख्ती निपटने की जरूरत है ।

गिरफ्तारी देने वालों में शानू अल्वी हेमन्त पन्त सचिन राठौर मयंक गोस्वामी निखिल कुमार नाजिम आँसारी आयुष नागर बिलाल खान साहिल राज कैलाश गोस्वामी हर्षित सिंह रितिक आर्या आदि थे।