वरिष्ठ एईसी हल्द्वानी की अर्धवार्षिक बैठक बच्चों की शिक्षा के लिए उठाए यह कदम

ख़बर शेयर करें

ए ई सी veterans haldwani ki अर्धवार्षिक बैठक मैं एजुकेशन की बढ़ोतरी के लिए कई अहम फैसले लिए गए इन फैसलों में आर्मी पर्सनल के बच्चों के लिए आर्मी तथा सरकारों से कई कदम उठाने की मांग की गई।
ए ई सी veterans haldwani ki 17 सितंबर को
सर्व प्रथम अनंतनाग में शहीद सैनिक अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके पश्चात बैठक में अध्यक्ष Capt RS राठौर (से नि) ने कोर से के विषयों पर चर्चा की,

Ad
Ad

हल्द्वानी में अपने अपने क्षेत्रों में चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सैनिक परिवारों के बच्चों के लिए आर्मी तथा सरकारी विद्यालयों में अलग से कोटा जारी करने की मांग भी रखी गई इसके अलावा आर्मी एनडीए तथा रक्षा संबंधी कई शाखों में भर्ती के लिए जानकारियां देने पर भी बल दिया गया।
हल्द्वानी क्षेत्र में रह रहे वीर नारियों, शाहिद सैनिक परिवाओं को यथासंभव उनके कार्यों में मदद के लिए आगे आने की संकल्प लिया।
बैठक में उपाध्यक्ष Capt BC Joshi सचिव Capt K Baswal, Capt Prem Giri Goswami एवम अन्य AEC vaterens उपस्थित थे,