स्व. वेद प्रकाश गुप्ता स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में छाए बीएलएम एकेडमी के खिलाड़ी
हल्द्वानी। बीएलएम एकेडेमी में आयोजित स्व. वेद प्रकाश गुप्ता स्मृति बैडमिंटन, शतरंज और कुमांऊ स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रबंधक साकेत अग्रवाल, निदेशक सौम्या अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डा गायत्री कंवर ने बैडमिंटन एवम् शतरंज के विजेताओं को पुरस्कृत किया। संयोजक हर्ष गोयल ने बताया कि दूसरे दिन शतरंज और बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया। बैडमिंटन का परिणाम इस प्रकार रहा – बालक वर्ग के विजेता- अंडर 14 दीक्षांत स्कूल,अंडर 17 दीक्षांत स्कूल, अंडर 19 शेमफोर्ड स्कूल ।बालक वर्ग के उपविजेता- अंडर 14 ग्रेट मिशन स्कूल ,अंडर 17 ग्रेट मिशन स्कूल, अंडर 19 गुरुकुल स्कूल । बालिका वर्ग के विजेता- अंडर 14 गुरुकुल स्कूल,अंडर 17 बी एल एम एकेडमी, अंडर 19 बी एल एम एकेडमी । बालिका वर्ग के उपविजेता- अंडर 14 बी एल एम एकेडमी,अंडर 17 गुरुकुल स्कूल, अंडर 19 स्कॉलर एकेडमी। शतरंज प्रतियोगिता में विजेता इंस्पिरेशन स्कूल, उप विजेता बी एल एम एकेडमी रहा एवम् डी ए वी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
टेनिस प्रतियोगिता सिंगल्स के सीनियर वर्ग में मानस तिवारी और प्रखर तिवारी ने तथा जूनियर वर्ग में सत्यम सती और अक्षत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। टेनिस के फाइनल मौकाबले तथा डबल्स के मुकाबले कल खेले जायेंगे। हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल एवम् रुद्रपुर आदि से लगभग 250 से अधिक खिलाड़ीयों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक राजेंद्र राणा, नरेश जोशी, हर्षिता परिहार ,ललित सिंह लामाकोटी, धीरज पाण्डे,मनीष भट्ट और तनुज सनवाल रहे। खेल विभाग के हर्ष गोयल,निश्चल जोशी, संजय सजवान, हेमंत जोशी, रंजना बोरा, वंदना नेगी, रोहित कुमार, त्रिभुवन नित्वाल,दीपक जोशी,भास्कर भट्ट, ज्योति गड़िया, राखी कोरंगा आदि ने सहयोग किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें