Uttarakhand Election Result : टिहरी और नैनीताल से बीजेपी आगे, जानें और सीटों का हाल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। उत्तराखंड में आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना की तैयारियों व सभी प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। शुरूआती रूझान आने भी शुरू हो गए हैं। टिहरी और नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।


टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे चल रही हैं। माला राज्य लक्ष्मी शाह 1389 मतों से आगे चल रही हैं। पहले राउंड की मतगणना के बाद उत्तरकाशी से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह से 403 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि घनसाली विधानसभा से भी बीजेपी आगे चल रही है।

नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट आगे
नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट आगे चल रहे हैं। नैनीताल जिले से अजय भट्ट 10541 वोट से आगे चल रहे हैं। नैनीताल जिले में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 19340 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 8799 वोट मिले हैं।

पौड़ी सीट से अनिल बलूनी आगे
पहले चरण की मतगणना के बाद गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं।


अल्मोड़ा सीट से बीजेपी आगे
काउंटिंग के साथ ही अब रूझान आने शुरू हो गए हैं। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा 2000 मतों से आगे चल रहे हैं।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र रावत आगे
हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत आगे चल रहे हैं। पहले चरण की मतगणना के बाद उन्हें 3818 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 3146 वोट मिले हैं।