रौसिल काठगोदाम क्षेत्र में महिला पर हमला करने के बाद बाघ बैठा आंगन में (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें

गत दिवस काठगोदाम क्षेत्र के ग्राम सभा रौंशिला में बाघ ने महिला बचुली देवी पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद दहशत का माहौल है।

Ad
Ad

सबसे विचित्र बात यह है कि महिला पर हमला करने के बाद बाल आंगन में बैठ गया मां के इस तरह से क्षेत्र में डेरा डालने से लोगों को घर में चुप रहने को मजबूर होना पड़ रहा है सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बेलबाल ने कहा कि वन विभाग को समय रहते ही बाघ को पिंजरे में कैद कर लोगों को राहत दिलाने चाहिए कहीं ऐसा ना हो कि जिस मां के मुंह में खून लग गया हो वह किसी दूसरे को अपना शिकार न बना ले। जिस कारण क्षेत्रवासियों में विभाग व प्रशासन के प्रति रोष है।

बाघ के हमले की शिकार महिला को देखने के लिए क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे उन्होंने डॉक्टरों से महिला के दुरुपयोग जांच करने के निर्देश दिए।


प्रकाश बेलबाल ने वन विभाग एवं प्रशासन से पीड़ित महिला को मुआवजा तथा बेहतर उपचार की मांग की है तथा आदमखोर बाघ को शीघ्र पकड़ने व क्षेत्रवासियों को सुरक्षा देने की मांग की है।अन्यथा ग्रामीण वन विभाग व प्रशासन के प्रति विरोध करने को मजबूर होंगे।”