ISBT से एअरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस का टाइम टेबुल देख लीजिए
देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा और बड़ा हो गया है। देहरादून में अब नए रूट पर भी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत हो गई है। देहरादून ISBT एअरपोर्ट के बीच अब बसों के फेरे शुरु हो गए हैं। अब आप ISBT से बेहद कम किराए में लो फ्लोर एसी बस में बैठकर एअरपोर्ट तक का सफर कर सकते हैं।
इन बसों का किराया भी कैब और अन्य सवारी वाहनों की तुलना में आपको किफायती लग सकता है। आईएसबीटी से डोईवाला के लिए आपको 100 रुपए का किराया देना होगा जबकि एअरपोर्ट पहुंचने के लिए ये किराया 200 रुपए होगा।
फिलहाल इस रूट पर एक बस छह चक्कर लगाएगी और कुल पांच बसों को इस रूट पर लगाया गया है। इस तरह से देखें तो कुल 30 चक्कर लगेंगे।
आईएसबीटी से तड़के 3:45 बजे, सुबह 5:15 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से रवानगी: सुबह छह बजे, सुबह 7:20 एयरपोर्ट
आईएसबीटी से रवानगी: सुबह सात बजे, सुबह 8:20 एयरपोर्ट
आईएसबीटी से सुबह 11:15 बजे, दोपहर 12:45 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से दोपहर 1:45 बजे, अपराह्न 3:15 बजे एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से एयरपोर्ट के लिए
पैसेफिक गोल्फ से सुबह 9:30 बजे, सुबह 11:15 बजे एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से सुबह 10: 45 बजे, 12:30 बजे एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से अपराह्न 3:25 बजे, शाम 5:10 बजे एयरपोर्ट
एयरपोर्ट से आईएसबीटी के लिए
एयरपोर्ट से सुबह 11:30 बजे, एक बजे आईएसबीटी पहुंचेगी
एयरपोर्ट से दोपहर 12:40 बजे, 2:10 बजे आईएसबीटी
एयरपोर्ट से शाम सात बजे, 8:30 बजे आईएसबीटी पहुंचेगी
एयरपोर्ट से पैसेफिक गोल्फ के लिए
एयरपोर्ट से सुबह 7:45 बजे, 9:30 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे, 10:45 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से दोपहर 1:40 बजे, 3:25 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से अपराह्न 3:30 बजे, 5:15 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से शाम 5:45 चलेगी, 7:30 बजे पैसेफिक गोल्फ
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें