नदी में बहा 3 साल का मासूम,मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, रेस्क्यू जारी

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही यहां पर रुद्रपुर की कल्याणी नदी में एक तीन साल का मासूम बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया। लेकिन इस दौरान न ही कोई बच्चे को बहते देखने वाला सामने आया न ही बच्चे का कुछ पता चला। हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। गत दिवस शाम पहाड़गंज निवासी गणेश कश्यप पुत्र सूरज आयु तीन वर्षीय कल्याणी नदी में बह गया।

Ad
Ad

ताजा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

लोगों ने देखा कि बच्चा उफनाती नदी में देखते ही देखते ओझल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना 112 पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे की तालाश शुरू कर दी।वहीं पुलिस ने बच्चे को पानी में बहते हुए देखने वाले से बात करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सामने नहीं आया। इस दौरान टीम को भी गायब गणेश का कुछ पता नहीं चल पाया। देर शाम रेस्क्यू बंद कर दिया गया। शुक्रवार सुबह फिर एसडीआरएफ की टीम बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई है। लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चल रहा है। गांव में गंभीर माहौल बना हुआ है और बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।