#school bus स्कूल ड्राइवर के नशे में होने का आरोप, जागा प्रशासन देखें क्या हुई कार्यवाही (देखें वीडियो)
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
एक सप्ताह में स्कूली बस के पलट जाने से प्रशासन और आरटीओ विभाग की नींद टूटी और आज हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल डीपीएस की बस के लाल कुआं से आते वक्त पलटने से बच्चों को मामूली खरोच आई और लाल कुआं के सामाजिक कार्यकर्ता धन सिंह द्वारा इन बच्चों और स्टाफ को बाहर निकल गया इसके बाद प्रशासन को पता चला कि ड्राइवर नशे में है तो उन्होंने ड्राइवर को कब्जे में ले लिया इसी तरह से इसी हफ्ते में प्रसिद्ध निर्मला स्कूल की बस तिकोनिया के पास डिवाइडर में चढ़ गई थी जिससे बच्चे बस के अंदर इधर-उधर पलट गए यह शुक्र रहा की कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
बस का निरीक्षण करती सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह
जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट और आरटीओ ने आज अपनी कार्यवाही के तहत कई स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया और कमी पाए जाने पर दो स्कूल बहन का चालान किया वही एक अन्य बस का फायर सिस्टम खराब होने से उसका चालान कार्यवाही को अंजाम दिया
हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्कूल डीपीएस की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, बस में सवार बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह डर से सहम गए, परंतु किसी बच्चे या स्कूल स्टाफ को अधिक चोट नहीं आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस लालकुआं से बच्चे लेकर आज प्रातः 7 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रही थी कि जैसे ही बस डिपो संख्या चार के सामने पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खाई में पलट गई।
बच्चों एवं अन्य को हल्की-फुल्की खरोचों के अलावा कोई चोट नहीं आई, मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट समेत अन्य लोगों ने शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला, तथा बच्चों को सुरक्षित घर ले जाया गया, पुलिस मौके पर मौजूद रही, इस दौरान कई लोगों ने बस चालक पर नशे में होने के आरोप भी लगाया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इस सप्ताह यह स्कूल बस दुर्घटना की यह दूसरी घटना है जिसमें हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल बस ड्राइवर ने बच्चों सहित बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया था और बड़ी दुर्घटना होने से बची थी।
इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा ने कहा कि इस तरह की दुर्घटना के बाद सभी स्कूलों की एक बैठक लेकर लापरवाही के लिए हुई कमी को देखा जाएग लापरवाही सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी
बसों के निरीक्षण के दौरान रिचा सिंह के परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी तथा परिवहन विभाग का स्टाफ मौजूद रहा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें