एसकेएम स्कूल में उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ12वी को विदाई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad

एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 11वींके विद्यार्थियों के द्वारा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिएविदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी एवं सरस्वती मां के पूजन से हुई ‌। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमनृत्य, नाटक, गीत इत्यादि की प्रस्तुती कर 12वींके विद्यार्थियों का रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर, चिटगेमिंग, आदि से मनोरंजन किया।

प्रबंधक श्री यू० सी० जोशी, सचिव श्रीमती पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका शर्मा, प्रशासक श्री ऋषभ जोशी, समस्तअध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शनकर अपना, अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करने कोकहा एवं जीवन के पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कीकामना की।

विदाई समारोह में मिस्टर एसकेएम- सागरबिनवाल , मिस एसकेएम- हिमानी गुप्ता , मिस्टरफेयरवेल- जशंदीप सिंह,  मिस और फेयरवेल-जितिषा अग्रवाल रहे।