रूस के भारतीय दूतावास में तैनात सतेंद्र ISI को भेजता था सूचनाएं, एटीएस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें



भारत के मॉस्को दूतावास मे पदस्थापित सतेंद्र सिवाल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश की आतंक निरोधक शाख ने मेरठ से गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सतेंद्र मॉस्को में भारतीय दूतावास में आईबीएसए के रूप में तैनात थे। उन्हें भारत से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रविवार को यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया। इसके अनुसार, आरोपी सतेंद्र उत्तर प्रदेश के हापुड जिले का निवासी है।

Ad
Ad


एटीएस ने कहा कि सतेंद्र सिवाल पर भारत विरोधी गतिविधियों मे कथित तौर पर संलिप्त होने के आरोप हैं। एटीएस ने गिरफ्तारी के कारणों पर कहा, उन्हें जानकारी मिली है कि सिवाल ने पैसे के बदले में आईएसआई को महत्तवपूर्ण गोपनीय जानकारी भेजी। इन सूचनाओं में विशेष रुप से रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान की रणनीतिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं।

सतेंद्र ने अपराध किया कबूल
यूपी में गिरफ्तारी कर पुलिस ने कहा कि सतेंद्र सिवाल को मेरठ में एटीएस की फील्ड यूनिट ने पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान सतेंद्र ने अपराध कबूल कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहित (आईपीसी अब नए कानून का नाम भारतीय न्याय संहिता या BNS) की अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। यूपी पुलिस पूरे प्रकरण में आगे की जांच कर रही है।