सरपंचो एवं ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन जांच के नाम उत्पीड़न न करने की दी चेतावनी #vanpanchyat
अल्मोड़ा एसकेटी डॉट कॉम
यहां अल्मोड़ा में प्रभागीय वनाअधिकारी के कार्यालय के बाहर वन पंचायत सरपंचों और ठेकेदारों में प्रदर्शन करते हुए कहा कि जांच के नाम पर लकड़ी और खुली से के उठान पर लगी रोक को हटाया जाए और उनके साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न ना किया जाए.
वन पंचायतों पर अवैध रूप से सैकड़ों पेड़ों की कटान का आरोप तथ्यों से परे है. इसकी लिए बिठाई गई जांच से वन पंचायते आर्थिक संकट की ओर जा रही है
वन पंचायतों में सुखे गिरे हुए पेड़ों कटान एवं लीसे के उठान पर लगाई गई पाबंदी से बंद पंचायतो को रॉयल्टी नहीं मिल पा रही है. जिससे वन पंचायतों की आय प्रभावित हो रही है. वन सरपंचों का कहना है कि 15 दिन के अंदर जल्द से जल्द इस जांच को निपटा कर वन पंचायतों के अधिकारों पर लगी रोक को हटाया जाए जिससे 1 पंचायतें आत्मनिर्भर होने की ओर आगे बढ़ सके
इस अवसर पर जिले की पंचायतों के अधिकांश सरपंचों ने भागीदारी की जिनमें मुख्य रूप से गणेश चंद्र जोशी, गोपाल सिंह भंडारी गणेश नेगी खीम सिंह राजेंद्र कनवाल,प्रताप सिंह,गणेश, चंदन सिंह समेत कई सरपंच मौजूद रहे
वही ठेकेदारों का कहना है कि 1 पंचायतों पर जांच के नाम पर लगी उनका निशा जहां का तहां पड़ा है और निशा उठाने होने से उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल फर्क पड़ रहा है इसलिए जल्द से जल्द यह जांच पूर्ण पंचायतों से लकड़ी और लिस्ट के उठान को जारी किया जाए इस मौके पर कई ठेकेदार मौजूद रहे जिनमें दीनदयाल जोशी , तारा सिंह बिष्ट देवीदत्त समेत कई ठेकेदार मौजूद रहे.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें