‘चुलबुल पांडे’ बनकर लौट रहे सलमान खान, ‘Dabangg 4’ को लेकर आया बड़ा अपडेट

Salman Khan Dabangg 4 Update: सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दबंग’ एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने लौट रही है। अब तक इस फ्रेंचाइजी के तीन सीक्वल आ गए है। तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। साल 2019 में दबंग 3 की रिलीज के बाद फैंस इसके चौथे पार्ट का काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस के लिए एक खुशखबरी है। एक बार फिर दबंग 4 से चुलबुल पांडे फैंस के लिए आ रहे है। इस बात को खुद अरबाज खान ने कंफर्म किया है।
‘दबंग 4’ हुई कंफर्म Salman Khan Dabangg 4 Update
अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि दबंग 4 पाइपलाइन में है। उन्होंने बताया, “यह पाइपलाइन में है, लेकिन मुझे टाइमलाइन नहीं पता। तो यह मेरा जवाब है जो एक बहुत ही पेटेंट जवाब है क्योंकि हर किसी का पेटेंट सवाल यही होता है कि दबंग 4 कब आएगी? तो यही मेरा जवाब है।
हम इस पर काम कर रहे हैं और कोई जल्दी नहीं है। लेकिन ये ऐसा कुछ है जिस पर सलमान और हम चर्चा करेंगे और करेंगे। यह ज़रूर होगा। मुझे नहीं पता कब, लेकिन जब भी होगा, ये एक ऐसी चीज़ होगी जिसका बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।”
सलमान खान वर्क फ्रंट
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अभी फिलहाल बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही वो बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में बिजी हैं। अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

