#sahara बिजनेसमैन सुब्रत रॉय अपने पीछे छोड़ गए कितनी दौलत? कौन होगा ‘सहारा ग्रुप’ का नया मालिक

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भारतीय उद्योग के बड़े बिजनेसमैन सुब्रत रॉय जिनका निधन हो गया है लेकिन सुब्रत रॉय भारतीय बिजनेस का एक ऐसा नाम रहे हैं जिसे एक समय में टाइम मैगजीन ने 2004 में देश के दूसरे सबसे बड़े नौकरी देने वाले के रूप में दगह दी थी। आज उनके जाने के बाद कौन उनका कारोबार संभालेगा, वो कितनी दौलन अपने पीछे छोड़ गए हैं,ऐसे तमाम सवाल आपके मन में जरूर होंगेष आइये जानते हैं।

.
साल 2004 में सुब्रक रॉय दूसरे सबसे बड़े नौकरी देने वालों में से एक थे। उस वक्त सहारा में करीब 12 लाख कर्मचारी काम करते थे। सितारे जब बुलंदियों पर थे तो 2000 रूपये से कमाल हो गया और वह लाखों करोड़ के मालिक बन गए। आज यदि सहारा ग्रुप की वेबसाइट के दावों की मानें तो ग्रुप के पास 2.59 लाख करोड़ रूपये की नेटवर्थ है।

सहारा ग्रुप के पास इतनी नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार, सहारा ग्रप की वेबसाइट के मुताबिक सहारा ग्रुप के पास 9 करोड़ निवेशक हैं और उसके पास 2,59,900 करोड़ की नेटवर्थ है। उसके करीब 30,970 एकड़ा का लैंडबैंक है। इसके अलावा देशभर में 5000 से ज्यादा उनकी इकाइयां है।

पत्नी या बेटों में से कौन संभालेगा कारोबार?
सुब्रत रॉय का निधन हो चुका है। वो अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सहारा ग्रुप का कारोबार इन्हीं लोगों के हाथ में आएगा। हालांकि सुब्रत रॉय ने अपना कोई उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया था और न ही सहारा ग्रुप की तरफ से कोई नए उत्तराधिकारी को लेकर बयान आया है। उनकी पत्नी का नाम स्वपना रॉय है और उनके दो बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं।

तेजी से दिया था कारोबार को विस्तार

.
सुब्रत रॉय जदब बुलंदियों पर थे तो उस दौरान उन्होनें तेजी से अपने कारोबार को विस्तार दिया। फाइनेंस कंपनियों से शुरुआत करने के बाद, सहारा ग्रुप सहारा एयरलाइन बिजनेस, अंबे वैली लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट, लंदन- न्यूयॉर्क में होटल, आईपीएल टीम, भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे सफर तक स्पांसर, फॉर्मूला वन टीम, मीडिया तक में हाथ आजमाया। लेकिन बाद में कानूनी विवाद बढ़ा तो एयरलाइन, होटल से लेकर कई बिजनेस से सुब्रत रॉय को हाथ धोना पड़ा।