सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, छह श्रद्धालु घायल
देवप्रयाग से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे तेलंगना के श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह यात्री घायल बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कौड़ियाला से देवप्रयाग की तरफ जा रही तेलंगना के श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान वाहन में 28 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
चारों धाम की यात्रा कर हरिद्वार लौट रहे थे यात्री
बता दें तेलंगना के यात्रियों से भरी बस बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रही थी। तभी अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सड़क में पलट गई। हादसे में छह यात्री घायल बताये जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश पहुंचाया गया है। हादसे को लेकर वाहन चालक ने बताया की वो यात्रियों को चारधाम यात्रा कराकर वापस हरिद्वार ले जा रहा था।
घायलों का विवरण
लौटने के दौरान अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। गनीमत ये रही की बस नदी में नहीं समाई। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों की पहचान नरुला बालराज ( 69), जयप्रदा (71), श्रीलता (50), गणेश (51), संध्यारानी (52) और बोरंगतीराजू (49) के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें