रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में सोने के दाम में भारी उछाल,जानिए दाम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


रूस और यूक्रेन संकट के बीच गत दिवस को सोने-चांदी के दामों में बड़ा उछाल आया है. भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत तकरीबन 1400 रुपये बढ़ गई है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत भी दो हजार रुपये से अधिक बढ़ी है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज जारी किए गए सोने-चांदी के रेट्स के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51419 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी के दाम बढ़कर 66501 रुपये हो गई है.


सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम गोल्ड महंगा होकर 51213 रुपये का हो गया है. वहीं, 916 शुद्धता का सोना 47100 रुपये में हो गया है. वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम में भी बड़ा इजाफा हुआ है. आज इसकी कीमत 38564 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. 585 शुद्धता का सोना भी बढ़कर 30080 रुपये में बिक रहा है. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत भी बढ़कर 66501 प्रति किलो हो गई है.


60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू सकता है सोना
कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है तो इसके साथ ही सोने के दामों में भी आग लग गई है. माना जा रहा है कि रूस यूक्रेन के बीच तनाव एक्सटेंड हुआ तो सोने के दामों में और उछाल देखने को मिलेगी. जानकार मान रहे हैं सोना जल्द ही 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी छू सकता है.