राक्सिया नाले का कहर यहां तेज बहाव में फंसी कार बचाओ बचाओ की मची चीख पुकार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड राज्य को बने 23 साल होने को है और हल्द्वानी उत्तराखंड के कुमाऊँ रीजन की सबसे विकसित महानगर के रूप में जाना जाता है

Ad
Ad

लेकिन यहां की नीति नियंता ने अभी रक्षा के कहर से यहां के लोगों को बचाया नहीं है हल्द्वानी नगर निगम के अंतर्गत आने वाले छ डायल और प्रेमपुर लोषज्ञानी ज् गांव में अभी भी रकसिया का कहर जारी है।

आज वहां से एक खबर आ रही है इस इस नाले की वजह से सड़क दिखाई नहीं दे रही है और सड़क पर जा रही एक कार इस नाले की चपेट में आ गई कार में सवार महिलाओं में चीख-पुकार मच गई स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें वहां पर से सुरक्षित बाहर निकाला ।छडायल में एक कार रकसिया नाले में फस गई। स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू अभियान चला कर कार सवार लोगों को बचाया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के छडायल स्थित प्रेमपुर लोशयाली में हाई स्कूल गेट के सामने एक सफेद ह्युंडाई क्रेटा कार रकसिया नाले के उफान में फंस गई। तेज बहाव के कारण कार में बैठी महिलाएं बाहर आने में असमर्थ रहीं। गाड़ी में बैठे लोगों की आवाज सुन कुछ क्षेत्रवासी गाड़ी तक पहुंचे और महिलाओं को सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया।