ड्यूटी के दौरान मजदूर की मौत पर परिजनों का हंगामा, फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



लक्सर में स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. जिसे लेकर मृतक के परिजनों और भीम आर्मी एकता मिशन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.


भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शनिवार सुबह करीब छह बजे कंपनी के अंदर सीताराम निवासी राजस्थान की मौत हो गई. देर रात तक भी कंपनी प्रबंधन मृतक के परिजनों से बात करने को तैयार नहीं है. कंपनी की ओर से परिजनों को किसी भी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया है. जिसका अभी तक पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है.

फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप है की उन्होंने श्रमिक की मौत की खबर उसके साथियों ओर परिजनों से छुपा कर रखी. किसी तरह परिजनों की इसकी जानकारी हुई और श्रमिक के परिजन फैक्ट्री पहुंचे. लेकिन कंपनी प्रबंधन उनसे ठीक तरह से बात तक करने को तैयार नहीं है. भीम आर्मी एकता ने कंपनी पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने की मुआवजे की मांग
जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजन सुबह से ही कंपनी के गेट के बाहर खड़े हैं. लेकिन कंपनी प्रबंधन उनसे बात करने को तैयार नहीं है. भीम आर्मी एकता के कार्यकताओं ने कहा कि जब तक मृतक के परिजनों को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक वह मृतक के परिजनों के साथ कंपनी के गेट पर ही धरना प्रदर्शन करेंगे। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पीछे अपने 6 बच्चे छोड़ गया है. जिनके सामने रोजी रोटी तक का संकट आ गया है