करोड़पति यूट्यूबर Adnaan Shaikh का शाही निकाह, दोस्तों संग किया डांस, दुल्हन को देख हुआ इमोशनल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए करोड़पति यूट्यूबर अदनान शेख (Adnaan Shaikh Wedding) का निकाह हो गया है। सोशल मीडिया पर उनके निकाह की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि अदनान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा खान( Ayesha Khan) से निकाह किया है।


कौन-कौन हुआ अदानान की शादी में शामिल
कई सालों की डेटिंग के बाद फाइनली दोनों ने शादी रचा ली है। अदनान ने बेहद ही शाही अंदाज से शादी की। बीते दिन यानी 23 सिंतबर को अदनान का संगीत फंक्शन था। इस दौरान कई यूट्यूबर और सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला।

अदनान की शाही शादी ( Adnaan Shaikh Wedding)
वेडिंग फंक्शन के लिए अदनान और आय़शा ने मैचिंग आउटफिट पहने हुए थे। जहां अदनान व्हाइट और सिल्वर इंडो वेस्टर्न आउटफिट में नजर आए। तो वहीं गोल्डन लहंगे में आयशा काफी खुबसुरत लगी। उन्होंने अपने चेहरे पर फेस मास्क पहना हुआ था। ऐसे में फैंस उनकी दुल्हनिया का चेहरा ढ़ग से देख नहीं पाए।

अदनान ने संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया। उनकी डांस की कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। साथ ही अपनी दुल्हनिया के साथ जब अदनान ने वेडिंग वेन्यू में एंट्री ली। तो इस दौरान उनकी आंखों से आसू छलक उठे।

कौन-कौन हुआ अदानान की शादी में शामिल
अदनान ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली थी। ऐसे में बिग बॉस के घर में उनके दोस्त बने विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को भी उन्होंने अपनी शादी में इनवाइट किया था।

इसके अलावा इस सीजन की विनर सना मकबूल भी अदनान की शादी में शामिल हुई। साथ ही अदनान के करीबी दोस्त यूट्यूबर फैजल खान उर्फ फैजू ने भी उनकी शादी में शिरकत की। इस दौरान वो भी दुल्हे राजा के साथ डांस करते नजर आए।