रोडवेज बस ने रास्ते में दिया धोखा, दो घंटे फंसे रहे भर्ती रैली में पहुंचे युवा
पिथौरागढ़ सेना भर्ती रैली से युवाओं को लेकर टनकपुर जा रही परिवहन निगम की पिथौरागढ़ डिपो की बस सोमवार शाम बंतोली के पास अचानक खराब हो गई। बस खराब होने से लगभग 2 घंटे तक 40 से अधिक युवा राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे रहे और पिथौरागढ़ डिपो के रोडवेज प्रबंधन के द्वारा युवाओं की कोई सुध तक नहीं ली गई।
रोडवेज बस खराब होने से दो घंटे फंसे रहे युवा
दो घंटे तक युवा रास्ते में ही फंसे रहे। दो घंटे बाद बंतोली ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा युवाओं से समस्या पूछी गई तो युवाओं ने बस खराब होने की बात कही गई। ग्राम प्रधान के द्वारा युवाओं की समस्या को एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के संज्ञान में लाया गया।
मामले का एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एजीएम लोहाघाट धीरेंद्र वर्मा को तुरंत युवाओं के लिए बस का प्रबंध कर टनकपुर पहुंचाने के निर्देश दिए। एसडीएम रिंकु बिष्ट के निर्देश पर एजीएम वर्मा ने तत्काल बस का प्रबंध कर सभी युवाओं को टनकपुर के लिए रवाना किया गया।
मदद के लिए आगे आईं एसडीएम रिंकु बिष्ट
दूसरी बस मिलने पर 2 घंटे से राजमार्ग में फंसे युवाओ ने राहत की सांस ली। सभी युवाओं व ग्राम प्रधान नारायण फर्त्याल ने समस्या के समाधान के लिए एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट व एजीएम धीरेंद्र वर्मा को धन्यवाद दिया गया। ग्राम प्रधान फर्त्याल ने बताया पिथौरागढ़ डिपो के बस के चालक के द्वारा युवाओं की कोई मदद तो नहीं की गई। उल्टा युवाओं व उनके साथ अभद्रता की गई। उन्होंने रोडवेज प्रबंधन से चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें