मालन पुल की रिपेयरिंग मुश्किल, सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार को भाबर से जोड़ने वाले पुल के टूटने के कारण जहां एक ओर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब इस पुल की रिपेयरिंग मुश्किल लग रही है।

Ad
Ad


कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल के बीते दिनों बीच से धवस्त होने के बाद से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कोटद्वार में मालन नदी पर बीच से टूटे पुल की मरम्मत करना मुश्किल नजर आ रहा है। इसके अन्य पिलर भी झुक चुके हैं। जिसके बाद इसकी रिपेयरिंग होना बिल्कुल मुश्किल लग रहा है।

पुल के पूरी तरह धवस्त होने का डर
मालन पुल के अन्य पिलर भी झुकने के बाद इस पुल के पूरी तरह गिरने का खतरा है। टूटे पुल की तकनीकी जांच आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों की टीम करेगी।

जिसके बाद इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। पुल टूटने के कारण कोटद्वार क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आम लोगों की सुविधा के लिए टूटे पुल के पास ही एक ह्यूम पाइप से वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा।

पुल टूटने से हुई थी एक की मौत
मालन नदी पर बने पुल के टूटने के कारण कोटद्वार निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दो युवक अब भी लापता हैं। पुल टूटने और युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जबकि पुल के टूटने के कारण आवाजाही भी ठप हो गई है। कोटद्वार से भाबर का संपर्क टूट गया है।