#Registry Fraud रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा : पांच और मुकदमे दर्ज, सहारनपुर से जुड़ रहे तार

ख़बर शेयर करें

देहरादून रजिस्ट्री फर्जीवाड़े मामले में पांच और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस मामले के तार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से जुड़े रहे हैं।

Ad
Ad

रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा मामले में पांच और मुकदमे दर्ज
देहरादून रजिस्ट्री फर्जीवाड़े मामले में पांच और मुकदमा दर्ज हो गए हैं। बता दें कि भूमाफिया ने सहारनपुर से देहरादून लाए गए वर्ष 1958 के रिकार्ड में छेड़छाड़ की है।

भूमाफिया गिरोह ने साल 1958 की रजिस्ट्रियों मूल पेपर हटाकर उनकी जगह फर्जी कागज लगा दिए। जिसके बाद पावर ऑफ अटार्नी लेकर उन जमीनों को बेच भी दिया।

संदीप गुसाई ने दर्ज कराया था मुकदमा
बता दें कि रजिस्ट्रार कार्यालय में कागजों से छेड़छाड़ के मामले में सहायक महानिरीक्षक संदीप गुसाई ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद इस मामले में जांच की गई। जांच में सामने आया कि इन पेपर्स से छेड़छाड़ की गई है।

बता दें कि इन रजिस्ट्रियों व संबंधित जिल्द को सहारनपुर से 31 दिसंबर 2022 को सब रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून लाया गया था। बता दें कि रजिस्ट्री साल 1958 की हैं। इन कागजों को चुराकर इनके बदले नकली कागजात रख दिए गए हैं।