होली के त्यौहार पर राजाजी टाइगर रिजर्व पर रेड अलर्ट जारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

होली के त्यौहार के मद्देनजर राजाजी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में चार मार्च से 10 मार्च तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ सभी फिल्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दे वन क्षेत्रों में अवैध पातन और अवैध शिकार की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

फिल्ड कर्मियों की छुट्टियां निरस्त
मिली जानकारी के मुताबिक राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बीते वर्षों में त्योहारों के दौरान वन क्षेत्रों में अवैध पातन और अवैध शिकार की घटनाएं सामने आई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राजाजी पार्क प्रशासन की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त के अलावा विशेष गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


किसी भी वन क्षेत्राधिकारी को बिना अनुमति के अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उप प्रभागीय वनाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को भी स्वयं क्षेत्र में जाकर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।


हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अक्सर होली में कुछ लोग वन क्षेत्र और इसके आसपास अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे लोगों को वन सीमा में प्रवेश रोकने के लिए वन चौकियां, बैरियर और चैक पोस्ट पर विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पुलिस की भी मदद ली जाएगी। हुड़दंगियों का चालान काटकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


आठ मार्च को टाइगर सफारी पर दोपहर तक रोक
बता दे होली वाले दिन आठ मार्च को राजाजी टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी पर सुबह से लेकर दोपहर तक रोक रहेगी। इस दौरान सुबह के सत्र में पार्क के सभी गेट को पर्यटकों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।