उत्तराखंड में विधायक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
उत्तराखंड में से कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर हर एक राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है और जहां चुनाव के समय में हर जगह सियासी गलियारों से अलग-अलग खबरें उठकर सामने आती रहती हैं लेकिन इस समय जहां से टाइम पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चुनाव को देखते हुए सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं कि जिस से किसी प्रकार से कोई आपत्तिजनक टिप्पणी जनक पोस्ट ना कर सके या फिर कोई ऐसे पोस्ट ना करें जिससे किसी भी प्रकार से दंगों का माहौल बने लेकिन इसी बीच एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हंसी मजाक के कई पोस्ट वायरल होते रहते हैं इसी बीच एक ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही विधायक पदों पर भर्ती निकलने जा रही है जिसमें आपको पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता सैलरी उम्र इत्यादि चीजें सब इस पोस्ट में डाल दी गई है. हम आपको बता दें कि यह सिर्फ हंसी मजाक के लिए पोस्ट अपलोड किया गया है इसे कृपया करके दिल पर ना लें।
ये पोस्ट हो रही वायरल
उत्तराखण्ड में बंपर भर्ती
पद का नाम – विधायक
रिक्तियों की संख्या – 70
विज्ञापन तिथि- 2022
(सब नियत तिथि पर होगा, भर्ती न कोर्ट जाएगी, न रिजल्ट में देरी होगी)
शैक्षणिक योग्यता- कुछ नहीं
उम्र सीमा- 25+असीमित
वेतन भत्ते- लाखों में
(ऊपरी असीमित आय क्षमता अनुसार,पुरानी पेंशन व्यवस्था)
नोट- एक से ज्यादा सीट पर फॉर्म डाल सकते है।
सुविधाएं – मुफ्त आवास, बिजली, परिवहन, फोन, पुराने मुकदमें वापस, समर्थक…..आदि।
रिटायर्मेंट की जरूरत नहीं
मृत्युपर्यन्त जनता की सेवा करने का अवसर
टैक्स भरने की जरूरत नहीं
राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री आदि पदों पर प्रमोशन की व्यवस्था
विशेष व्यवस्था – विधायक पद पर चयन के बाद जनता के साथ बदसलूकी तथा पुलिस और कानून व्यवस्था को जेब में रखने की व्यवस्था की छूट।
वैधानिक चेतावनी – भविष्य में कभी मत कहना की रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे।……
नोट-अन्य भर्तियों में यह नियम लागू रहेगाः
● प्री परीक्षा
● मेन्स परीक्षा
● इन्टरव्यू
● हाईकोर्ट
● सुप्रीम कोर्ट
● धरना प्रदर्शन
● रैली
● ज्ञापन
● लाठीचार्ज
आदि…
हँसते रहो हँसाते रहो कोरोना को दूर भगाते रहो
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें