नायाब तहसीलदार ने अवैध खनन पर की बड़ी कार्रवाई
राज्य में अवैध खनन को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती है जिसको लेकर प्रशासन के अधिकारी इनके ऊपर लगाम लगाने का प्रयास करते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन करने वाले अपनी हरकतों से कहां पाए जाते हैं इसी क्रम में बड़ी खबर रुड़की के मंगलौर से सामने आ रही है यहां कोतवाली क्षेत्र के गाँव गाधर रोना में दीपावली के दिन भी प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। अवैध खनन करते 3 डम्पर 2 जेसीबी सीज की।जानकारी मिली है कि दीपावली के दिन भी अवैध रूप से बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा था।
प्रशासन को देख सभी के ड्राइवर जी सी बी और डम्पर को एक प्लॉट में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने एक ड्राइवर का भागते हुए मोबाइल छीना।नायाब तहसीलदार ने कार्यवाही को अंजाम दिया। अब से 4 दिन पहले भी प्रशासन ने इसी खनन माफिया पर कार्यवाही की गई थी लेकिन फिर भी खनन माफिया बाद नहीं आ रहे हैं उन्हें पुलिस और जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


द्वाराहाट में कार गिरी खाई में ,वाहन स्वामी की हुई मौत बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल
एस आई आर को लेकर डीएम ने राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक