#raira@Haldwani-अपने कृषि औजारों के साथ रैरा के विरोध में उतरे किसान ,सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
रेरा और जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में शुक्रवार (आज) किसानों ने हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया। हल और खेती में काम आने वाले औजार लेकर किसान सड़क पर उतरे। किसानों ने स्पष्ट किया कि हल्द्वानी व इसके आसपास विकास प्राधिकरण व रेरा की आवश्यकता नहीं है। यहां की भौगोलिक स्थिति भिन्न है। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा।
बताते चलें कि जिलाधिकारी की ओर से भू संपदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के आधार पर कानून लागू करने की बात कही गई है। इस कानून के लागू होने से नियम के अनुसार ही भूखंड में प्लाटिंग करनी पड़ेगी। जिसके विरोध में हल्द्वानी तहसील के किसान आज सड़क पर उतरे और बुद्ध पार्क में एकत्रित होकर प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि हल्द्वानी की भौगोलिक स्थिति कुछ अलग हैं, ऐसे में यहां पर रेरा एवं प्राधिकरण के नियम लागू नहीं किये जा सकते। प्रशासन अपनी मनमानी चला रहा है। इस कानून को यहां का किसान और जमीन से जुड़ा व्यवसायी नहीं मानेगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ललित जोशी, संजय किलोरा, महेश शर्मा, बहादुर सिंह जंगी, संध्या डालाकोटी ने अपनी बातों को मजबूती से रखा। प्रशासन और पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा, सीओ भूपेंद्र धौनी, सीओ लालकुआं संगीता, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोहरा, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक, एसओ कालाढूंगी नंदन सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में चौकी और थानों के पुलिस मौजूद रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें