#Raira @ haldwani यहाँ प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ ग्वेल ज्यू दरबार में पहुँचे किसान

ख़बर शेयर करें

प्रशासन की सदबुद्धि के लिए की दरबार में कई प्रार्थना

Ad
Ad

ललित जोशी, दलजीत, अर्जुन तथा राजेन्द्र खनवाल के नेतृत्व में पहुँचे किसान

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

हल्द्वानी में रेरा एक्ट के खिलाफ किसानों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। नगर निगम कार्यालय के बाहर नैनीताल रोड में एक सभा का आयोजन कर किसानों ने रेरा एक्ट के खिलाफ मोर्चा खोला और जमकर नारेबाजी करते हुए हाथों में मिट्टी भरी मटकी लेकर प्रदर्शन किया।


किसान अपने खेतों से मिट्टी लेकर पहुंचे और फिर रैली की शक्ल में हीरानगर स्थित गोलज्यू मंदिर तक पदयात्रा कर जुलूस निकाला।


यहां पहुंच किसानों ने न्याय के देवता गोल्ज्यू से विनती की कि प्रशासन को सद्बुद्धि दें ताकि उनका शोषण रोका जा सका। सरकार और प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाते हुए किसानों गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार किसानों से उनकी जमीन का हक छीन रही है और जब तक रेरा के नियमों की आड़ में किसानों का उत्पीड़न होता रहेगा तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।