उत्तराखंड में बारिश का कहर : 7 अगस्त को इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

school closed

उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मानसूनी कहर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने उत्तरकाशी समेत प्रदेश के सभी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

7 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में बंद रहेंगे स्कूल

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी किए अलर्ट के बाद उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जिसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि भारी से भारी बारिश के दृष्टिगत 7 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र बन्द रहेंगे।

उत्तराखंड में बारिश का कहर : 7 अगस्त को इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी
आदेश जारी

अगले 18 घंटों भारी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने उत्तरकाशी समेत सभी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। NDMA के अनुसार अगले 18 घंटों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली और आंधी चलने की संभावना जताई है।

Ad