बारिश ने मचाई तबाही : टनकपुर-चंपावत ऑल वेदर पर आया मलबा, यातायात ठप, कई वाहन फंसे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. चंपावत में देर रात से हो रही बारिश से टनकपुर-चंपावत ऑल वेदर मार्ग पर बुधवार को एक बार फिर से बनलेख से टनकपुर के बीच विभिन्न स्थानों में मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिससे मार्ग पर कई वाहन फंसे हुए हैं. एनएच को खोलने का कार्य लगातार जारी है.


ऑल वेदर सड़क बंद होने से कई वाहन और यात्री रास्ते में ही फंस गए हैं. एनएच की महीने सड़क को खोलने के कार्य में जुटी हुई है. सड़क बंद होने से रास्ते में फंसे वाहन चालकों और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो इस NH में सुबह के समय कई रोडवेज बसें और माल वाहक वाहन टनकपुर से पर्वतीय क्षेत्र की ओर को आते हैं. सड़क बंद होने का असर टनकपुर से धारचूला तक पड़ता है.

IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है