बारिश ने मचाई तबाही, नन्दप्रयाग के पास आया मलबा, बदरीनाथ हाईवे बंद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. जिसके चलते बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के पास मलबा आने के कारण यातायात ठप हो गया है. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


पहाड़ी जिलों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली चमोली क्षेत्र जके अंतर्गत नन्दप्रयाग के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वही लंगसी जोशीमठ के पास अवरूद्ध मार्ग को बीआरओ की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया है. जिसके बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारु हो गया है. इसके अलावा बाजपुर-चमोली में अवरुद्ध सड़क मार्ग भी आवाजाही के लिए सुचारु हो गया है.

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की आशंका है. ऐसे में संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है