बारिश ने मचाई तबाही : बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाला के पास आया मलबा, यातायात ठप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



चमोली में कई स्थानों पर हुई भारी भारिश के चलते पहाड़ों से मलबा सड़कों पर आ गया है. जिस वजह से बदरीनाथ हाईवे कई जगह से ब्लॉक हो गया है. बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाला के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसे खोलने का काम जारी है.


बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाला के पास आया मलबा
बता दें भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ हाईवे पर कंचन नाला के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं बद्रीनाथ हाईवे पर जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत टंगणी के पास भी मलबा आ गया है. जिसके चलते मार्ग पर यातायात ठप है और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पातालगंगा के पास और टैय्या पुल पर यातायात के लिए मार्ग को खोल दिया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून समेत पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश के आसार हैं. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के कुछ भागों में कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में चारधाम यात्रियों से मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा करने की सलाह दी है