उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

weather alert uttarakhand

उत्तराखंड में 26 अगस्त को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के साथ जिलों के लिए भारी की चेतावनी जार किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 26 अगस्त को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

29 अगस्त के बाद साफ रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तराखंड में 29 अगस्त के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है। बता दें पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू पुराना थाना, नालूणा के पास अभी भी अवरुद्ध है l मार्ग को सुचारू करने के लिए कार्य जारी है।

Ad