नहीं रहे पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू,37 की उम्र में सड़क हादसे में मौत-Punjabi Singer Harman Sidhu Died

Ad Ad
ख़बर शेयर करें
punjabi-singer-harman-sidhu-died In-road-accident

Punjabi Singer Harman Sidhu Died: पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 37 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल सिंगर एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस खौफनाक हादसे में उनकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। उनके अचानक यू चले जाने से उनकी फैमिली सदमे में है। साथ ही उनके फैंस भी हैरान है। सिंगर की मौत से पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Punjabi Singer Harman Sidhu Died

पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में मौत-Punjabi Singer Harman Sidhu Died

पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू एक खौफनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। अपने पीछे सिंगर पत्नी और एक बेटी को छोड़ गए है। पोस्टमार्टम के लिए उनकी डेड बॉडी मानसा सिविल अस्पताल भेज दी गई है। खबरों की माने तो ये हादसा शुक्रवार देर शाम को हुआ जब वो अपने घर लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा? Punjabi Singer Harman Sidhu Death Reason

शुक्रवार की शाम वो मानसा से अपने होमटाउन खियाला जा रहे है। तभी उनकी गाड़ी की ट्रक से टकर हो गई। पुलिस की माने तो दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही हरमन सिद्धू की मौत हो गई। फिलहाल इस हादसे की ठीक से वजह सामने नहीं आई है।

2018 में ड्रग्स केस में फंसे थे हरमन सिद्धू

बताते चलें कि साल 2018 में सिंगर (Singer Harman Sidhu) विवादों में घिरे थे। उन्हें और उनके दोस्तों को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस समय के स्पोक्सपर्सन सुरजीत सिंह ने ये बताया था कि सिद्धू ने पूछताछ के दौरान ये बताया था कि वो बीते छह-सात महीनों से नशे के आदी है। दिल्ली में एक नाइजीरियाई नागरिक से सिंगर सस्ते में ड्रग्स खरीदते थे।

हरमन सिद्धू के गाने Punjabi Singer Harman Sidhu Songs

हरमन सिद्धू पंजाब के पॉपुलर आर्टिस्ट में से एक है। उनके गाने ‘पेपर या प्यार’ ने उन्हें काफी पापुलैरिटी दी थी। इसके साथ ही सिंगर ‘कोई चक्कर नहीं’, ‘बेबे बापू’, ‘बब्बर शेर’ और ‘मुल्तान बनाम रूस’ आदि कई पॉपुलर गानो को अपनी आवाज दे चुके है