सूर्य और सूखी नदी पर पुल की मांग समेत कई मांगों को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

ग्रेटर हल्द्वानी skt. com

विगत कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलित लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के चोर गलियां क्षेत्र के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सूर्य देवी मंदिर मार्ग के समीप धरना प्रदर्शन किया

लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के अर्तगत गौलापार चोरगलिया के बीच सूखी नदी में पुल निर्माण हेतु ब्लॉक कांग्रेस कुवरपुर सहित क्षेत्र के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि समाजसेवी व प्रमुख लोगों ने सूर्यानाला सूर्या देवी मंदिर के मार्ग के पास प्रमुख मांगों के लिये घरना देकर प्रदर्शन किया


1- सूखी नदी के दोनों पड़े नालों पर शीघ्र पुल निर्माण हो
2-लाखनमंड़ीचोरगलिया – दुबैलपैरा पहाड़ी चट्टान के पास आबदी की ओर हो रहे कटाव का स्थायी समाधान हो
3- आपदाग्रस्त क्षेत्र के वनों पर वन नियमो में बदलाव हो शशोधन हो ताकि समीप की आबादी सिडकुल व किसानो की उपजाऊ भूमि का कटाव न हो इन प्रमुखों मॉगों पर शीघ्र कारवाई हो वरना भविष्य में उग्र आंदोलन को बाध्य होगे

घरना प्रदर्शन में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द खनवाल, ब्लाक अध्यक्ष हेमन्त वगड्वाल, अर्जुन विष्ट, हरेन्द्र बोरा, सुरेन्द्र वर्गली, हेमवती नंदन दुर्गापाल, हरेंद्र क्वीरा, इन्द्रपाल आर्य कुन्दन मेहता पुष्कर दानू, प्रदीप बथ्याल, नीरज रैक्वाल, महिपाल रैक्वाल, कैलाश थुवाल, प्रहलाद सिंह, रमेश नगरकोटी , देवेद्र नौला, जीवन नौला, किशनराम, उर्वा दत्त जोशी तपिश वडोला, पंकज आर्य, विनोद रैकुनी डीएस संभल, बहादुर राम, पीताम्बर दत्त नौसाली, कृष्णसिंह खनवाल, सुरेश वजेठा, जसविदर सिंह, राकेश वर्मा, पूरन आर्यआदि सम्मिलित थे