नंधौर नदी के कटाव समेत सूखी एवं शेर नालों पर पुलों की मांग को लेकर 22 को धरना एसडीएम को ज्ञापन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

लालकुंआ विधान सभा के नंधौर नदी से हो रहे लाखनमंडी दुवैलबैरा चौरगलिया पहाड़ी चट्टान से आवादी की ओर हो रहे कटाव को रोकने एवं नंधौर नदी को डायवर्ट करने के साथ ही सूखी नदी शेर नाले में के लंबित कार्यो को पूरा करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय लोंगो के साथ मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र खानवल के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हल्द्वानी को ज्ञापन सौंप कर उक्त कार्यो को पूरा करने की मांग की

ज्ञापन में विगत वर्षो में हुवे हादसे/ जनहानि, आवागमन में असुविधा को देखते हुवे उपजिलाधिकारी हल्दानी के माध्यम से सरकार को चेताया कि कोरे आश्वासन न दें

वल्कि दोनों नालों में शीघ्र पुल निर्माण करे, इसी क्रम में हम सब क्षेत्रवासी/ कांग्रेसजन ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुंवरपुर गौलापार के नेतृत्व में 22 जुलाई को सूखी नदी पर सांकेतिक घरना देंगें


.इस दौरान राजेन्द्र खनवाल, अर्जुन विष्ट, नीरज रैक्वाल, हरेन्द्र क्वीरा, रमेश नगरकोटी, हरीश विष्ट, भगवान संभल, राकेश बर्मा, आदि सम्मिलित थे