पॉश इलाके के मकान में चल रहा था देह व्यापार रैकेट, ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसवाले कमरे का दरवाज़ा खुलते ही दंग रह गई….

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में रविवार को एक किराए के मकान में पुलिस ने दबिश दी और एक बड़े देह व्यापार नेटवर्क का खुलासा किया। देहरादून की एक महिला और मकान मालिक कथित रूप से पिछले चार माह से इस नेटवर्क को संचालित कर रहे थे। इस कार्रवाई में सात…
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में रविवार को एक किराए के मकान में पुलिस ने दबिश दी और एक बड़े देह व्यापार नेटवर्क का खुलासा किया। देहरादून की एक महिला और मकान मालिक कथित रूप से पिछले चार माह से इस नेटवर्क को संचालित कर रहे थे। इस कार्रवाई में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी आरती और मकान मालिक अभी फरार हैं। जप्त सामग्री में करीब ₹31,380 नकद, छह मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।
मकान में छुपा कारोबार
मामला मुरादाबाद के नया मुरादाबाद क्षेत्र के Sector-7 का है। आरोप है कि मकान मालिक जसप्रीत उर्फ ‘काकू’ ने महीने ₹20,000 किराए पर वह मकान महिला आरती को दिया, जहां वह ऑनलाइन ग्राहकों से संपर्क कर देह व्यापार का नेटवर्क चला रही थी। जब पुलिस को सूचना मिली, तब उनको रेड टीम के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा।
गिरफ्तारी की कार्यवाही
छापेमारी के दौरान सात युवक-युवतियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में एक गिरफ्तार युवती ने बताया कि वह करीब चार महीने पहले आरती से जुड़ी थी, और ग्राहक-युवतियों के बीच वह मध्यस्थ का काम करती थी। गिरफ्तार आरोपियों में अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बदायूं, दिल्ली और बलिया के रहने वाले लोग शामिल हैं।
जांच का स्तर बढ़ाया गया
थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने टीम को मामले की गहन जाँच के निर्देश दिए हैं। अब पुलिस डिजिटल माध्यमों की भी जांच करेगी – आरती द्वारा ऑनलाइन ग्राहकों से संपर्क करने और भुगतान चैनलों की भी पड़ताल की जाएगी।
फरार आरोपितों की तलाश
पुलिस अब पूरी ताकत से आरती और मकान मालिक की खोज में लगी है। अनुमान है कि वे शहर से बाहर निकल चुके हों। विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। आगामी दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं क्योंकि इस केस की तह तक जाना पुलिस की प्राथमिकता बन गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें