#Haldwani जमीन के नाम पर प्रापर्टी दलाल ने की 60 लाख की ठगी, पैसे माँगने पर दे रहा धमकी, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी।यहाँ जमीन के नाम पर एक दंपत्ति द्वारा 60 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पन्याली निवासी प्रमिला देवी थाना मुखानी में तहरीर दी और कि द्वारिकापुरी फेस-1, कुसुमखेड़ा निवासी एक दंपत्ति गिरीश चंन्द्र तिवारी
व उसकी पत्नी प्रेमा तिवारी ने उनके बेटे पंकज के साथ 60 लाख की ठगी कर ली। गिरीश तिवारी व प्रेमा तिवारी मे सस्ती कृषि भूमि दिलाने का प्रस्ताव रखा था जिसपर पंकज ने गिरीश के खाते में 60 लाख रुपये डाले थे। जब बात राजिस्ट्री की आई ती गिरीश टालमटोल करने लगा। पता चला की उक्त रुपयों से गिरीश ने अपना मकान बनवा लिया है, परेशान होकर उनके पुत्र गिरीश द्वारा धोखाधड़ी करने की सूचना । शिकायत SSP नैनीताल की 20.12.22 को दी जिसका मुकदमा माननीय न्यायालय में चल रहा है। रकम वापसी हेतु प्रेमा तिवामी ने जो चेक दिया था वह बाउंस हो गया है देपत्त द्वारा हमारे 1 ऊपर मुकदमा वापस लेने के लिए जान से मारने व प्रेमा तिवारी द्वारा छेड़छाड़ के मुकदमें में फँसाने की धमकी दी जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें